सुमेरपुर उपखंड एवं निकटवर्ती इलाको में कोरोना अभी सांसे ले रहा है । हाल ही में मिली खबरों के मुताबित सुमेरपुर में नए 26 कोरोना पॉजिटिव मिले जिससे शहर में डर का माहौल फिर से छा गया है ।
एक साथ 41 कोरोना संक्रमितों , 26 सुमेरपुर में 14 भारूंदा एवं 1 तखतगढ़ में का मिलना यकीनन इस बात को दर्शाता है कि अभी तक शहर में कोरोना घर करे बैठा है और इसलिए हमे ओर सतर्कता की जरूरत है ।