RSMSSB Patwar Exam Date Released 2020 –
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पटवारी परीक्षा की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। RSMSSB पटवारी परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित होने जा रही है। परीक्षा की तिथियां पहले जारी की गई होती अगर पूरे देश में कोरोनोवायरस के कारण कोई लॉकडाउन नहीं होता। RSMSSB ने पटवारी 2020 की भर्ती के लिए जनवरी 2020 में एक अधिसूचना जारी की थी। RSMSSB पटवारी में कुल 4421 रिक्तियां हैं। नीचे दिए गए महत्वपूर्ण अपडेट देखें।

RSMSSB फरवरी 2021 के महीने में पटवारी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। उम्मीदवारों को पटवारी पद के लिए परीक्षा देने के लिए आठ और महीने तक इंतजार करना होगा। उम्मीदवार परीक्षा तिथि की सूचना नीचे देख सकते हैं, लेख में पटवारी भर्ती के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी देख सकते हैं। परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होने वाला है। यह राजस्थान सरकार के लिए एक महान अवसर है। नौकरियों के इच्छुक।
पटवार परीक्षा में अभी लगभग 6 से 8 महीने बाकी है , आपके पास काफी समय उपलब्ध है | आप इस समय सीमा का उपयोग कर इस परीक्षा से अपना मुकान हासिल कर सकते है |
बसर्ते आपको इस समय का बड़े ध्यानपूर्वक और सजगता के साथ इसे उपयोग में लेना है |
यदि आप यह निश्चय नही कर पा रहे है की आप इस महत्वपूर्ण समयसीमा को किस तरीके के उपयोग में लेकर आशानुकूल परिणाम हासिल करे तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है , इसे पूरा ध्यान से पढ़े और आगे भी शेयर करे जिससे आपके भाई – मित्रो को उचित सहयोग मिल सके |
आखिर कैसे करे नियमित रूप से पटवारी परीक्षा तैयारी ?
अगर आप पटवार परीक्षा 2020 के कैंडिडेट है तो यह सूचना आपके लिए बहोत ही लाभदायक साबित होगी, यही नही यह आपके कार्य शैली में भी बदलाव लाएगी |
यहाँ हम आपको कुछ ट्रिप्स एंड ट्रिक्स देंगे जिसके जरिये आप पढ़ाई को भोझ समझ कर नही बल्कि अपनी रूचि से करेंगे |
निचे दिए तरीको को गौर से पढ़े एवं उनका पालन करे , ये सभी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे |
- अगर आप Compition Exams में नये है तो इस बात का अवश्य ध्यान रखे की आप उन लोगो से मुकाबला करने जा रहे है जो इस प्रकार की परीक्षा में काफी दक्ष है और अनुभवी भी | इसलिए आपको अपने कौसल का सही इस्तेमाल कर परीक्षा परिणाम में अपनी जगह बनानी है |
- विद्यार्थी अपने समय का सही इस्तेमाल कर ही अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है इसलिए सबसे पहला कार्य आपका यह होगा की आप अपने पुरे दिन का एक निश्चित समय सारणी ( Time Table) बनाये और उसे वहा लगाए जहां आप बैठ कर पढाई करते है |
- समय सारणी बनाना ही काफी नही है बल्कि उसे नियमित रूप से follow करना भी अनिवार्य है |
- अगर समय सारणी बनाने के कठिनाई आ रही है तो आपके घर में या आस पड़ोस के अनुभवी विद्यार्थियों से सहयोग ले |
- अगर आप स्वयं नही पढ़ पा रहे तो कोचिंग की मदद से पढ़े और अगर कोचिंग जाने में असमर्थ है तो Youtube या अन्य कोर्स App की मदद से पढ़े |
नोट : यदि आप उत्कर्ष क्लासेज के पटवार के प्रीमियम वीडियोस फ्री में देखना चाहते है तो आप youtube की निचे डी गयी लिंक को follow करे और इस चैनल को सब्सक्राइब भी करे ताकि आपको हर एक विडियो की जानकारी मिलती रहे |
लिंक : https://www.youtube.com/channel/UCXNM9L5N7pQvlcb3bE6zD9A/about
eUtkarsh Education Patwar Premium Videos
इसी चैनल से सम्बंधित क्लासेज के वीडियोस निचे डेमो के रूप में आप देख सकते है |